गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के उनाली गांव में चोरों ने एक शराब के ठेके को निशाना बनाते हुए ठेके का शटर तोड़कर उसमें से करीब 3.52 लाख रुपये कीमत की शराब की 112 पेटी चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि बराबर दुकान में सो रहे सेल्समैन को चोरी होने की भनक तक नहीं लगी। पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से एक तमंचा बरामद हुआ है। सेल्समैन रोजाना की तरह रात 10 बजे ठेका बंद कर घर चले गए थे। सुबह आकर जब ठेका खोला तो देखा कि पीछे की तरफ से शटर टूटा हुआ है। सेल्समैन ने शटर टूटे होने की जानकारी मालिक प्रवेश को दी। पता लगते ही प्रवेश मौके पर पहुंच गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब शराब पेटी की गिनती की गई तो उसमें करीब 112 पेटियां कम मिलीं, साथ ही गल्ले को तोड़कर 3500 रुपये भी चोरी हुए मिले। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एक देशी तमंचा भी मिला है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि शराब ठेके में चोरी होने की जानकारी है। पीड़ित की तरफ से तहरीर आ गई है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
शराब के ठेके का शटर तोड़कर करीब 3.52 लाख रुपये कीमत की शराब की 112 पेटी चुराई
byHavlesh Kumar Patel
-
0