एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में डी0 फार्मा प्रथम वर्ष का अजय टाॅपर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में डी0 फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें अजय टाॅपर रहा। श्रेष्ठता सूची के अनुसार पर टाॅपर्स छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिंह प्रदान करके सम्मानित किया गया। काॅलेज के निदेशक डाॅ. अरविन्द कुमार ने बताया कि डी0फार्मा प्रथम वर्ष में अजय ने 75.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, हेमन्त कुमार ने 75.47 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय एवं प्रतिक वर्मा ने 74.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारियों सहित डा0 वैशाली, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, अनुराग कुमार, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जुबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सना जैदी, अक्षय कुमार, समीर शर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post