मीरापुर उपचुनाव में NDA बन्धन की जीत सुनिश्चित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर रालोद सांसद चंदन सिंह चौहान ने आज दावा किया कि मीरापुर विधानसभा के शीघ्र होने वाले उपचुनाव में रालोद उम्मीदवार की जीत तय है। उन्होंने कहा कि मीरापुर ऐसी सीट है जिस पर उनके दादा चौधरी नारायण सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पिता संजय चौहान और वह स्वयं विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त वह मीरापुर से विधायक थे। उन्होंने सांसद चुने जाने पर विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। नवंबर में उपचुनाव होने की संभावना है। इस सीट पर रालोद का प्रभाव है और साथ ही उनके अपने परिवार का मजबूत जनाधार है। पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी उम्मीदवार का चयन करेंगे। यदि याशिका चौहान को मौका दिया जाता है तो भाजपा-रालोद मिलकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और ऐसी कोई वजह नहीं जो याशिका चौहान भारी मतों से चुनाव ना जीते। चंदन चौहान ने कहा कि वह लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं और हजारों लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं और समाधान का प्रयास करते हैं।


Comments