गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले में परिषदीय स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षकों को समायोजित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 सितंबर तक को कमी वाले स्कूलों में भेजा जा रहा है। बीएसए कोमल ने आज बताया कि जिले में 242 शिक्षक अतिरिक्त हैं इनमें 22 प्रधान अध्यापक हैं। सभी का समायोजन होना है। बीएसए कोमल के मुताबिक 30 छात्रों पर एक शिक्षक के हिसाब से समायोजन होगा। रामपुर मनिहारान ब्लाक में 46, गंगोह में 31, देवबंद में 28, नानौता और नागल 24-24 शिक्षक अतिरिक्त हैं जबकि नकुड़ ने 22, सरसावा में 18, मुजफ्फराबाद में 17, बलियाखेड़ी में 15, पुंवारका में 13 और सढ़ौली कदीम में 4 शिक्षक अतिरिक्त हैं।
परिषदीय स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षकों को समायोजित किए जाने की प्रक्रिया शुरू