एसडीएम ने दी सरकारी कार्यों में रिश्तेदारी न निभाने की नसीहत

शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। उपजिलाधिकारी राजकुमार सिंह ने तहसील के कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त ताकीद की है कि सरकारी कार्यों में किसी तरह की भाईबंदी व रिश्तेदारी निभाने की कोशिश नहीं की जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सम्पादित किये जायें। 

उपजिलाधिकारी राजकुमार सिंह ने आज तहसील के सभागार में तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जो पैमाईश से हो रही है, उन्हें सही तरीके से किया जाए, तहसील में बैठकर रिश्तेदारी ना निभाई जाए, तहसील में आकर तहसील कर्मचारियों की ड्यूटी को तरीके से निर्वाह किया जाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उनको तुरंत हटा दिया जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post