एसएसपी अभिषेक सिंह ने किया गया थाने में बैडमिन्टन कोर्ट का उद्धाटन

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा द्वारा थाना परिसर में बने नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्धाटन फीता काटकर व पूजा-अर्चना कर किया गया। उद्धाटन के पश्चात उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने व स्वंय को फिट रखने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। 

एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित रखने के लिए कार्य का अत्यधिक दबाव रहता है, पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से थाना बुढाना परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है। खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर पुलिसकर्मी स्वस्थ, निरोग व तनावमुक्त रहेंगे तथा उनकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post