मैट्रो रिक्शा चालक के साथ लूटपाट, रिक्शा व नकदी गायब

राजकुमार विश्वकर्मा,खतौली। मैट्रो रिक्शा चालक पीड़ित जाकिर हुसैनने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ लूटपाट की गई और उनकी मैट्रो रिक्शा चोरी हो गई। घटना 24 सितंबर 2024 की शाम की है, जब जाकिर हुसैन भैंसी पेट्रोल पंप से तीन सवारियों को लेकर निकले थे, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे।

शिकायत के अनुसार सवारियों ने पहले भैंसी बाइपास तक बस पकड़वाने के लिए कहा, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद वे भंगेला बाइपास के लिए चलने का निर्देश देने लगे। इसके बाद जाकिर हुसैन को कुछ याद नहीं है। उन्हें संदेह है कि सवारियों ने उन्हें कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। देर रात करीब 1 बजे उनके घरवालों को जाकिर हुसैन अचेत अवस्था में रोडवेज गेट नंबर पाऊ पर मिले। जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी मैट्रो रिक्शा और जेब में रखे 500 रुपये भी गायब थे। उनका कहना है कि वह एक गरीब व्यक्ति हैं और उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए मैट्रो रिक्शा ही एकमात्र साधन था। उन्होंने पुलिस से रिक्शा ढूंढने की गुहार लगाई है ताकि उनका परिवार फिर से सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post