डा. मन्सूर हसन उ.प्र. शिक्षा रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल उ.प्र.(APSUP) के तत्वावधान में हुए शिक्षा और सुरक्षा के अहम मुद्दों पर हुए मन्थन कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा देने वाले शिक्षाविद डा. मन्सूर हसन खां को " उत्तर प्रदेश शिक्षा रत्न अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया। 

डा. मन्सूर को यह सम्मान उ. प्र. डायरेक्टर जनरल आफ़ पुलिस प्रशांत कुमार, नैशनल इन्डिपेन्डेन्ट स्कूल एलाइंस ( NISA)के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा,  APSUP के अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल के आडोटोरिम  में दिया गया। डा. मन्सूर के अवार्ड लेकर सेन्ट रोज़ पब्लिक स्कूल पहुंचे पर प्रिंसिपल, स्टाफ़ और विद्यार्थियों ने उनका फूलों से स्वागत किया और मिठाइयां बांटी। इसके अतिरिक्त शमाम पीस फ़ाउन्डेशन के चेयरमैन डॉ. ज़ुबैर अनसारी, रिज़वान फ़ारूक़ी, डा. सरवत तक़ी, क़ारी रजी़उद्दीन सिद्दीकी़,  मोहम्मद हारून और शायर दोस्तों ने भी मुबारकबाद पेश की।

Post a Comment

Previous Post Next Post