डायट में कला क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डायट में कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता के दूसरे दिन जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्राथमिक स्तर से विभा प्राथमिक विद्यालय भोपा-2 मोरना , रुचि गर्ग प्राथमिक विद्यालय नई मंडी नगर क्षेत्र तथा उच्च प्राथमिक स्तर से हरपाल सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय तिरोला जानसठ, तरुण भूषण उच्च प्राथमिक विद्यालय दूल्हेरा शाहपुर,  पारुल सिंगल  कंपोजिट विद्यालय सिखेड़ा जानसठ ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

कार्यक्रम संयोजक एवं डायट प्रवक्ता डॉ. पंकज कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टी0एल0एम0 का प्रयोग सीखने सिखाने के वातावरण को बहुत प्रभावित करता है। विशेष कर प्रारंभिक कक्षाओं में अवधारणाओं को स्पष्ट करने में कौशल विकास में तथा बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत इसका उपयोग बहुत प्रभावित रहता है, जिसके लिए 2018-19 से निरंतर इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है। ये सभी शिक्षक अब अगले चरण में राज्य स्तर के लिए एससीईआरटी लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। 

कार्यक्रम के अंत में डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी ने सभी शिक्षकों को कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जिससे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य को ओर बेहतर किया जा सके। साथी साथ सभी विजेताओं को राज्य स्तर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। इसको सफल बनाने में डायट प्रवक्ता डॉ.अंजलि सिंह, डॉ. प्रीति माथुर के साथ-साथ डायट प्रशिक्षु प्रियांशी शर्मा, आरती गुप्ता, हिमांशु शर्मा, काजल शर्मा, आदित्य, विदुर भारद्वाज, शिवम का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post