अवैध रूप से भारत में 12 साल से रह रहा बंगलादेशी सियामुदीन गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भारत में अवैध रूप से 12 साल से रह रहे एक तीस वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक युवक मोहम्मद सियामुद्दीन को गुवाहाटी से बेंगलुरु से पकड़ा है।  पकडे युवक ने बताया कि उनका घर सिलहट जिले के कनाईघाट में है और उसके पिता का नाम अब्दुल सत्तार है। हैलाकांडी बोर्डर के प्रोबेशनरी डीएसपी और पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की रात लाला में एक किराए के मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बयान दिया है कि करीब 12 साल पहले वह करीमगंज में बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ था और उसके बाद वह गुवाहाटी चला गया था।उसने बताया कि फिर वहां से बेंगलुरु में कुछ साल वहां रहने के बाद वह हैदराबाद चला गया था। उसने बताया कि हैदराबाद में रहते हुए उसकी मुलाकात धनीपुर गांव के ताजुद्दीन चैधरी के बेटे सब्बीर अहमद चैधरी से हुई और वो उनके साथ हैदराबाद से लाला चला आया था। इतना ही नहीं, उसने ताजुद्दीन चैधरी को अपना पिता बताते हुए पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा लिया। पुलिस ने उसका पैन और आधार कार्ड जब्त कर लिया है। पुलिस ने बयान के आधार पर धनीपुर के ताजुद्दीन चैधरी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने कहा कि अब बांग्लादेश में उसका कोई नहीं है, पिता मर चुके हैं और कोई भाई-बहन भी नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post