चैकिंग के दौरान चार वाहन चोर गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशन में चल रहे संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान व चोरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी बादशाहीबाग पर चैकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले चार अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने वसीम पुत्र इसरार, समरेज पुत्र मुस्तकीम, मोनू कश्यप पुत्र कुसुमपाल, शाहरुख पुत्र जाकिर निवासी गण ग्राम फैजाबाद थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को मय तीन अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों  के विरुद्ध थाना मिर्जापुर पर बीएनएस की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post