किसान ट्रैक्टरों के साथ 15 अगस्त को दिल्ली कूच करेंगे

गौरव सिंघल, सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा के कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि कि देश के किसानों पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। मलिक ने कहा कि 15 अगस्त को किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कुछ करेगा। जब तक एमएसपी पर सरकार गारंटी कानून नहीं बनाएगी, किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं दिल पाएगी तब तक किसान ऐसे ही संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों का लगातार शोषण कर रही है। जिसे देश का किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों को गन्ने का रेट कम से कम ₹600 प्रति कुंतल देना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन वर्मा के जिला महामंत्री सुनील धीमान ने कहा कि सरकार किसानों का लगातार शोषण करती आ रही है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में आर्यन चौधरी, फैज खान, रोहित सैनी, सद्दाम मलिक, रजत शर्मा, गौरव शर्मा, अभिषेक वर्मा, सुमित चौधरी, दुष्यंत राणा, पंकज गुजराल आदि  मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post