बिजली का करंट लगने से दो घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। दारुल उलूम रोड पर मस्जिद रशीद के सामने जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर दो युवकों के ऊपर जा गिरा। जिससे दोनों युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मदरसा छात्रों और अन्य लोगों की मदद से निकट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। रात्रि के समय मस्जिद रशीद के सामने से गुजर रही विद्युत लाइन का जर्जर तार टूटकर नीचे खड़े मौहल्ला बड़जियाउल्हक निवासी सुहैल अंसारी (20) पुत्र मास्टर फारूक अंसारी और मोहल्ला मुल्तानियन निवासी अनस (19) पुत्र नसीम उर्फ कल्लन के ऊपर गिर गया। जिससे दोनों युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मदरसा छात्रों और नगर के युवकों ने आनन-फानन में दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post