अलग-अलग सडक़ हादसों में आठ घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। अलग-अलग सडक़ हादसों में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक से घर लौट रहे न्यामतपुर गांव निवासी सौरभ और प्रियांशु की बाइक हाशिमपुरा के निकट एक अन्य बाइक से भिड़ गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। साथ ही दूसरी बाइक पर सवार पानीपत निवासी राहुल व सोनीपत निवासी प्रदीप को भी गंभीर चोटें आईं। 

हरिद्वार से लौट रहे बडग़ांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी वेद सिंह व अंशुल की बाइक की जनपद हरिद्वार के बहादराबाद निवासी किरणपाल की बाइक से टक्कर हो गई। किरणपाल देवबंद रिश्तेदारी में आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, मानकी से बाइक से घर लौट रहे शामली के झिंझाना निवासी दीपक की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। दीपक को भी सरकारी अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post