इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रीति शर्मा असीम ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के गौरवपूर्ण इतिहास और संघर्ष के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को स्वतंत्रता मिली थी, इसीलिए इस वर्ष देश 78वां आजादी पर्व मना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय चिंहों की पहचान करवाने के लिए एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें बच्चों को राष्ट्रीय चिन्ह ,राष्ट्रीय पक्षी,राष्ट्रीय खेल,राष्ट्रीय फल, राष्ट्रीय सब्जी, राष्ट्रीय जानवर और राष्ट्रीय वृक्ष के बारे में बताया गया। बच्चों ने बहुत ही रुचि और उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चे मिठाई खाकर बेहद खुश हुए। इस अवसर पर सिमरन व अदिति आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जय हो से गूंजा सीएससी बालविद्यालय
शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर सीएससी बाल विद्यालय में रंगारंग आयोजन किये गये। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चें तिरंगे के रंगों में रंगे हुए और हाथों में तिरंगा लहराते हुए मनमोहक लग रहे थे। बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुतियां भी लाजवाब थी।