स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित

पूनम चतुर्वेदी शुक्ला, (विक्टोरिया) ऑस्ट्रेलिया) साहित्य संकाय त्रिपुरा विश्वविद्यालय, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन और सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आज की शाम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन का आयोजन किया गए। प्रो. विनोद कुमार मिश्र, अधिष्ठाता, साहित्य संकाय, त्रिपुरा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय में राजभाषा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक निदेशक पूनम चतुर्वेदी शुक्ला के संयोजन मे आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में 7 देशों के 12 रचनाकारों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। इन रचनाकारों में मॉरीशस से डॉ. कल्पना लालजी ऑस्ट्रेलिया से प्रिया शुक्ला, इंदौर से सुषमा दूबे, श्रीलंका से वजिरा गुणसेन, कुवैत से डॉ विनोद कौशिक, पटना से नूतन सिन्हा और पूनम आनंद, दरभंगा से डॉ अमरकांत कुमर, फरीदाबाद से मनोरंजन तिवारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के के प्रधान संपादक डॉ. शैलेश शुक्ला ने किया।
Comments