वन विभाग लगायेगा तीन करोड़ पोधे

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मुख्यमंत्री असम के निर्देश पर बराकवैली वन विभाग द्वारा आज तीन करोड़ वृक्ष लगाने का अभियान शुरू किया गया है। विधायक कछार जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा पुलिस अधीक्षक नुमल महता वन विभाग के सरंक्षक वन विभाग अधिकारी उपस्थित थे। जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा ने बताया कि पिछली साल कछार में तीन लाख पचपन हजार पौधे लगाये गये थे, लेकिन इस बार एक करोड़ से तीन करोड़ पौधे लगाने से गैर सरकारी संस्थान भी पौधे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन में वृक्षारोपण का अभियान बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इस अभियान में जनता की साझेदारी अहम होती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post