शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, संस्थान के सचिव अनुभव कुमार व निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव ने बताया कि इस योजना को शुरू करने का मुख्य उददेश्य राज्य के युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने हेतु टेबलेट या स्मार्टफोन वितरित करना है, ताकि युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सके और उनमें कौशल विकास को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सके।
संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को फ्री स्मार्टफोन या टेबलेट मिलने से वह अपनी आगे की पढ़ाई आनलाईन कर सकेंगे और पढ़ाई में होने वाली रूकावटों को दूर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी वर्ग के युवा छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा ताकि वे अपनी सभी मुश्किलों का हल कर सकें। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्हाने ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। छात्रों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं छात्र उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें।
संस्थान के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री कि इस योजना के अन्र्तगत छात्र-छात्राऐं टेबलेट पाकर अत्यन्त प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि टेबलेट से आप हर क्षेत्र कि जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने टेबलेट देकर छात्र-छात्राओं को तकनीकी व डिजिटल रूप से मजबूत किया है, उसी प्रकार छात्र-छात्रायें भी प्रदेश व देश को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर डा0 नितिन गुप्ता, इं0 अभिषेक राय, इं0 शिखा शर्मा, इं0 पारूल गुप्ता, इं0 सचिन संगल, इं0 मनोज कुमार झा, इं0 पुनित गोयल, इं0 गौरव कुमार, इं0 सौरभ मित्तल, इं0 रिचा तिवारी, डा0 विधि सिंह, इं0 नितिशा, इं0 कनन जैन आदि मुख्य रूप् से उपस्थित रहे।