विश्व जनसंख्या दिवस पर वैन का उद्घाटन, दो आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जनसंख्या नियंत्रण का संदेश देने के लिए गुरुवार को हैलाकांडी जिले में भी विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, हैलाकांडी के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में सारथी वैन का उद्घाटन किया गया। एडीसी लालराहलु खेंगटे ने झंडा लहराकर इस वैन की यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर दो मेधावी आशा कार्यकर्ता रिज़मा बेगम लश्कर और स्वप्ना बेगम चौधरी को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post