खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

सचिन गुप्ता, खतौली। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने परिषदीय विद्यालयों  का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय खंजापुर में अंशु रानी इंचार्ज अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर और शगुफ्ता नाज सहायक अध्यापिका सीसीएल अवकाश पर थी। विद्यालय में पंजीकृत 206 बच्चों के सापेक्ष 159 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अंतवाड़ा नंबर 1 में मनीषा रानी सहायक अध्यापिका सीसीएल अवकाश पर मिली । विद्यालय में पंजीकृत 45 बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चे उपस्थित मिले। 
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अंतवाडा नंबर 2 में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत 28 बच्चों के सापेक्ष 25 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतवाड़ा में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत 30 बच्चों के सापेक्ष 26 बच्चे उपस्थित मिले । उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सादपुर में सभी अध्यापक और शिक्षामित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 215 बच्चों के सापेक्ष 172 बच्चे उपस्थित मिले ।प्राथमिक विद्यालय अहमदगढ़ में सभी अध्यापक और शिक्षामित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 32 बच्चों के सापेक्ष मात्र 14 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मकसूदाबाद में सभी अध्यापक और शिक्षामित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 79 बच्चों के सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसूदाबाद में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 91 बच्चों के सापेक्ष 64 बच्चे उपस्थित मिले।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों में मिड डे मील में आज ताहरी का वितरण किया गया। सभी अध्यापकों को और अधिक प्रयास के साथ बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अभिभावकों से सम्पर्क करके  स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन कराएं। उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को संदर्शिका का नियमित प्रयोग करने के निर्देश दिए।
Comments