गायों की हत्या को रोकने के लिए बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपें

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बजरंग दल ने गायों की हत्या को रोकने के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कछार के विभिन्न पुलिस स्टेशनों को एक ज्ञापन जारी किया। विश्व हिंदू परिषद में से एक असम बजरंग दल ने आगामी ईद के अवसर पर गायों की हत्या को रोकने के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। बजरंग दल पश्चिम कछार जिला कमेटी की ओर से जिला संयोजक बैभव नाथ, जरिलतला मंडल संयोजक संदीपन चक्रवर्ती, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार दास व अन्य ने काठीघोङा थाना, कलाइन थाना, बाराखला थाना, भांगरपर में अलग-अलग ज्ञापन सौंपा, कछार जिले की बिहरा चौकी में ज्ञापन सौंपा गया

ज्ञापन में उन्होंने याद दिलाया कि 13 अगस्त 2021 को प्रख्यापित केटल एक्ट किसी भी मंदिर के पांच किलोमीटर के दायरे में मवेशियों के वध पर प्रतिबंध लगाता है, इसलिए उन्होंने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है, ताकि कानून का उल्लंघन न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़े। उन्होंने बताया कि सनातन धर्मावलंबी गाय को गौमाता मानते हैं, इसलिए विहिप पदाधिकारियों ने विनम्र अनुरोध किया कि वे अपनी गायों को न मारें। उन्होंने कहा कि परिषद किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, इसलिए अधिकारियों को उम्मीद है कि मुसलमान अपनी ईद शांति और खुशी से मनाएंगे। इस दिन ज्ञापन देने के दौरान विश्व हिंदू परिषद दक्षिण असम क्षेत्र के प्रचार एवं प्रसार अधिकारी शमिन्द्र पाल, बजरंग दल के प्रकाश दास, रिपन दास एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post