नाम पता बदलकर फर्जी जमानत लेने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा मु0नगर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नई मंडी के अभियुक्त फिरोज पुत्र नासिर खाँ नि0 तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर की फर्जी कागजात तैयार करके न्यायालय के समक्ष फर्जी जमानती पेश करके जमानत कराने के सम्बन्ध मे थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत कराया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में आज थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी जमानत कराने वाले गैग का खुलासा कर एक अभि0  नौशाद उर्फ गंजा पुत्र सुलेमान नि0 खालिद परचूनिया के सामने वाली गली मे किरायेदार डब्बू का मकान सुजडू रोड़ खालापार को गिरफ्तार किया गया । नौशाद न्यायालय के समक्ष अपना नाम सलीम पुत्र अमीर अहमद नि0 निर्धना थाना चरथावल बताकर तथा अपने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अभियुक्त फिरोज पुत्र नासिर खाँ नि0 तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर की जमानत करायी गयी है । इसके अन्य साथी फरार जिनके अन्य साथी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा गहनता से तलाश की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post