क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ईद अल-अजहा पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन कर सभी से जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

ईद अल-अजहा पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जनपद के क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सार्वजनिक जगहों व प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न देने, कुर्बानी के अवशेष नगर पंचायत की गाडी में ही डाले, निर्धारित स्थान पर गढ्ढे में दबाये, सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो व वीडियो शेयर न करे एवं ईदगाह व मस्जिद परिसर से बाहर नमाज अदा न करें। 
इसके उपरान्त सभी से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों, किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने, बल्कि अफवाह की पुष्टि पुलिस-प्रशासन से करने, सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों शेयर न करने, किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा न बनने तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post