पुलिस ने इद उल अजहा शांति पूर्वक मनाने के लिए रोड मार्च किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। देश के साथ-साथ कछार जिले में भी कल सोमवार को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी। ईद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कछार का पुलिस प्रशासन सक्रिय है। इस मौके पर रविवार दोपहर कछार के पुलिस अधीक्षक नुमुल महतो के नेतृत्व में रोड मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक नुमुल महतो, अपर पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी, अर्धसैनिक बल और विशेष बल के जवानों ने शहर की मुख्य सड़कों पर गश्त की। इस दिन सिलचर सदर थाने से रोड मार्च निकला। रोड मार्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रोड मार्च का मकसद पूरे देश के साथ सिलचर में भी शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-अजहा मनाना है। उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इस रोड मार्च का मकसद लोगों में किसी तरह की दहशत पैदा करना नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post