शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा-12 व कक्षा-10 के परिणाम के अनुसार गोल्डन हार्ट एकेडमी का कक्षा-12 का विद्यालय परिणााम 99.20 प्रतिशत व कक्षा-10 का विद्यालय परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्थान की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने बताया कि 12वीं में हर्ष ने विज्ञान वर्ग में 96.6 प्रतिशत, मौहम्मद कैफ ने विज्ञान वर्ग में 95.4 प्रतिशत, आस्था चौहान ने कला वर्ग में 94.80 प्रतिशत, दीपाली सिंह ने वाणिज्य वर्ग में 93.6 प्रतिशत, वेदान्त जैन ने विज्ञान वर्ग में 91.80 प्रतिशत, अनुष्का सोम ने विज्ञान वर्ग में 91.6 प्रतिशत व दिव्यांशी ने विज्ञान वर्ग में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 12 में कला वर्ग की आस्था चैहान ने इतिहास में 100 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग मंे हर्ष ने रसायान विज्ञान में 100 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग की ही दिव्यांशी ने सँगीत में 100 प्रतिशत एवं विज्ञान वर्ग की ही मारिया शहज़ाद ने पेंटिग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 35 प्रतिशत छात्रो ने अंग्रेजी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
श्रीमति अहमद ने बताया कि कक्षा 10 में खुशी शर्मा 95.2 प्रतिशत, उदित्य सोम ने 94.4 प्रतिशत, प्रांजल सिंह ने 93 प्रतिशत, हरसिमर कौर ने 92.6 प्रतिशत, कृतिका चौधरी ने 92.4 प्रतिशत, वंश सैनी ने 91.8 प्रतिशत, नवनीत खारी ने 91.6 प्रतिशत, फलक मलिक ने 91.2 प्रतिशत, इशिका मोघा ने 91 प्रतिशत व कार्तिक ठाकरान ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने कक्षा 10 व 12के परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं सहित उनके माता-पिता व अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यदि सभी छात्र कक्षा 10, 11 व 12 में नियमितता के साथ विद्यालय आयें। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्व-अध्ययन को दिनचर्या में शामिल करें और विद्यालय की सभी छोटी-बड़ी परीक्षाएँ देते रहें। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अकील अहमद ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम, अध्यापकों व उनके अभिभावकों को जाता है। संस्थान के समन्वयक जगदीश चन्द सती और मनदीप सिंह नागी ने भी शानदार परीक्षा परिणाम के लिए समस्त छात्र-छात्राओं सहित गोल्डन हार्ट एकेडमी के शिक्षकों को बधाई दी।