विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवां दिन, साफ-सफाई व वृक्षारोपण के लिए जनजागरण किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयोें के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने किया। निकटतम ग्राम गंगधाडी में आयोजित शिविर में आज महाविद्यालय में दोनों इकाईयों ने गांव में जाकर साफ-सफाई व वृक्षारोपण विषय पर जनजागरण अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वयं सेविका छात्राओं ने मन्दिर परिसर व गांव में पौधारोपण भी किया। 

कैंप के छटे दिन इकाई एक व इकाई दो कि सभी छात्राओं ने गांव में जाकर पेड़ बचाओ हेतु नारे लगाए तथा मंदिर में जाकर पेड़ पौधों की सिंचाई की तथा मंदिर की साफ सफाई की और मंदिर में कुछ पौधे भी लगाए गांव में रैली निकाल कर नस की छात्रा उन्हें लोगों को पेड़ बचाओ के विषय में अनेक जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने एक ओर जहां नारे लगाकर ग्रामवासियों को वृक्षारोपण व सफाई के प्रति जागरूक किया, वहीं एक पोक्सो एक्ट के बारे में भी छात्राओं ने लोगों को समझाया। उन्हांेने बताया कि बाल अपराध कैसे होते हैं और उन्हें कैसे रोका जाता है। उन्होंने बताया कि इसे रोकने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए। 

स्वंयसेविकाओं ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि जो 18 साल से कम की उम्र के बच्चों को हमें किसी भी अपराध से बचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव संजीव कुमार शर्मा, प्राचार्य कविता वर्मा, रश्मि गौतम, अनीता, मुकुल, संजय वर्मा व रीना चैधरी का विशेष योगदान रहा।

Comments