शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय परिसर में उत्साह, उमंग, उल्लास एवं मनोरंजन के अनूठे संगम *राज़मताज़* मेले का भव्य आयोजन किया गया।मेले का उद्देश्य जीवन की एकरसता को दूर करना, मौज-मस्ती व आनंददायक क्षणों को प्रदान करना एवं सकारात्मकता के साथ एक नई ऊर्जा का संचार करना है। जीवन में मौज-मस्ती, धमाल, आनंद और खुशी का सही मायने में अनुभव करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि परिश्रम करना।
इस समारोह में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों - *फैंसी ड्रेस,कलरिंग, हेल्दी बेबी कान्टेस्ट,क्विज मास्टर,शो एंड टेल तथा डांस,का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मंच देना था, जिससे वे भविष्य में और अधिक आत्मविश्वासी बन सकें। प्रतियोगिताओं में शहर भर के 1 से 11 वर्ष के अनेक नन्हे -मुन्नों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया।