प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कक्षा बारह के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह 5 फरवरी को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कक्षा बारह के छात्रों के लिए 5 फरवरी को अपराह्न 1.30 बजे आशीर्वाद समारोह ’हस्ता ला विस्ता’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस की पत्नी प्राची सन्धिल्या भाग लेंगी।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि जीवन सतत् प्रवाहमान है। उन्होंने कहा कि मिलना और बिछड़ना इस प्रवाह के शाश्वत सत्य हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रवाह की एक कड़ी है- प्रतिवर्ष कक्षा बारह के बाद छात्रों का विद्यालय से जाना। उन्होंने कहा कि अपने इन्हीं छात्रों के  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा बारह के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह ’हस्ता ला विस्ता’ का आयोजन किया जा रहा है। 

डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों की प्रतिभा एवं उनकी योग्यता को परखते हुए निर्णायक मंडल के सदस्य सोनिया खुराना, रूपाली लूथरा एवं किरन सेठिया’ द्वारा मिस्टर और मिस प्रिल्यूड का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि कक्षा ग्यारह के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएँगे। इसके साथ ही विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को विविध पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति देकर उनको भविष्य में और भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Comments