बीएससी सीएस के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित, हर्षिका व सताक्षी गर्ग ने संयुक्त रूप से किया काॅलेज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी सीएस के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित करने पर आज एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. संदीप मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी सीएस के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल  97 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि हर्षिका व सताक्षी गर्ग ने 82.0 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही। 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्राची  द्वितीय स्थान व  शगुन ने 77.0 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डाॅ. संदीप मित्तल ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शैक्षिक नियोजन का सही मार्गदर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक नियोजन से तात्पर्य शैक्षिक कार्यो की ऐसी व्यवस्था से है, जिसमें उपलब्ध साधनों एवं सामान का क्रमबद्ध उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि शैक्षिक विकास हेतु उपलब्ध साधनों एवं साम्रगी का अधिकतम उपयोग इस प्रकार करना है कि एक निर्धारित समय में शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकें। उन्होने उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. संजीव तायल ने कहा कि आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में समाज के विकास के लिए एक ऐसी आबादी की आवश्यकता है, जो अच्छी तरह से शिक्षित और कौशल, दृष्टिकोण व ज्ञान से सुसज्जित हो। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें अपने बीएससी सीएस के अन्तिम वर्ष में कामयाबी हासिल करने के पश्चात् विभिन्न कम्पनियों में ट्रेंनिग करेगें, जिसकी अधिकांश व्यवस्था कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। 

इस अवसर पर चांदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ. अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, श्वेता, शशांक भारद्वाज, हर्षिता, प्रियंका निरंकार, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षक व स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments