त्रिवेणी शुगर ग्रुप की चीनी मिल ने गन्ना मूल्य का 27 करोड 29 लाख भुगतान किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित त्रिवेणी शुगर समूह की देवबंद इकाई ने एक बार फिर से तय समय अवधि से पहले ही 12 फरवरी 2024 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर बढत ले ली है। चीनी मिल के हैड पुष्कर मिश्र के मुताबिक आज 27 करोड़ 29 लाख का भुगतान कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि चीनी मिल उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से गन्ना खरीद के हफ्ते के भीतर भुगतान करने वाली मिलों में पहले स्थान पर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस चीनी मिल ने सरकार द्वारा बढाए गए गन्ना मूल्य के अंतर की धनराशि का भी तत्काल भुगतान कर दिया, जिससे किसानों को बडी सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि चालू सत्र का यह पीक समय है, लेकिन कुछ किसान गन्ने को इधर-उधर ले जाकर बेच रहे है, जिससे मिल अपनी पूरी क्षमता पर पेराई नहीं कर पा रही है। 

मिल प्रबंधन और गन्ना विभाग ने क्षेत्रीय किसानों से अपील की है कि वे अपना संपूर्ण गन्ना देवबंद चीनी मिल को ही सप्लाई करें। उन्होंने कहा है कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है, उनके खडे गन्ने का सर्वे कराकर कलेण्डर में पर्ची लगवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल को ताजा, साफ व जड अगोला पत्ति जलकल्लों रहित गन्ना ही सप्लाई करें। उन्होंने कहा है कि ये चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की एक्सपोर्ट क्वालिटी की चीनी का निर्माण कर रही है, जिसकी बाजार में उच्च स्तर मांग बनी हुई है, ऐसे में इस मिल को मांग के अनुसार गन्ने की आपूर्ति से क्षेत्रीय और प्रादेशिक अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा है कि इससे किसान, मजूदर और व्यापारी तीनों का हित सधेगा।

Comments