जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ.वीरपाल निर्वाल ने किया भारत विकसित यात्रा के दूसरे चरण का उद्घाटन

राजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी 116 योजनाओं की जानकारी देने व आमजन को जागरूक करने के लिए नगर पालिका प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित भारत विकसित यात्रा के दूसरे चरण के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। उक्त उद्गार जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ.वीरपाल निर्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। 

भारत विकसित यात्रा के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने देश के सोने को गिरवी रखने का काम किया था, लेकिन मोदी सरकार ने न केवल सोना विदेशियों से वापिस छुड़ाया, बल्कि देश को विकसित देशों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में विकसित देशों की आर्थिक रैंकिंग में तीसरे स्थान पर होगा। उन्होंने कहा, लेकिन इसके लिए आमजन की सहभागिता भी बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को इस आशय की शपथ भी ग्रहण करायी। जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि विगत दिनों आयोजित भारत विकसित यात्रा के प्रथम चरण के दौरान जो क्षेत्र वंचित रह गये थे या जहां हम अपनी योजनाओं को पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाये थे, उन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भारत विकसित यात्रा के दूसरे चरण के दौरान वंचित लोगों तक जनोपयोगी 116 योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज देश का सम्मान विश्वभर में बढ़ रहा है। आज विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पैर छूने को आतुर रहते हैं। उन्होंने खतौली क्षेत्र के विकास की बात करते हुए कहा कि यहां से होकर विभिन्न हाईवे गुजर रहे हैं, जिससे यहां विकास की रफ्तार को नये पंख लगे हैं। उन्होंने गंगनहर की दूसरी पटरी पर भी सड़क जल्द ही बनने जा रही है, जिससे यहां के लोगों को का फायद होगा। उन्होंने इस सबका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश की जनता को दिया।  

इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने स्टाॅल लगाकर आमजन को अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने सहित लाभार्थियों को योज नाओं का लाभ देने का काम भी किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम उज्जवला योजना के तहत एक लाभार्थी को गैस का कनैक्शन व सम्बन्धित सामान भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन खतौली बीआरसी के तहत आने वाले गांव मुजाहिदपुर के शिक्षक सोमेन्द्र ने किया।

कार्यक्रम में नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी राकेश जायसवाल सहित उनकी टीम के सफाई निरीक्षक नैपाल सिंह, जेई सुरेन्द्र पाल सिंह, लिपिक श्रवण कुमार, अतुल कुमार, राहुल कुमार, कपिल कुमार, लोकेन्द्र कुमार व संदीप कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता प्रवीन ठकराल, अनिल नागर, पंकज राजपूत, लता रानी, लता चैधरी, हारून मीडिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments