आरओ, एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर 11 फरवरी को दो पालियों में, एडीएम ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 11 फरवरी को दो सत्रों में (पूर्वाहन 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक व अपराह्न 02ः30 बजे से 03ः30 बजे तक) जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफिंग बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (वित्त/राज0) गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किया गया, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, सैक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट, रिजर्व सैक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज से समन्वयी पर्यवेक्षक अनिल कुमार यादव व विवेक सरोज, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त केन्द्र व्यवस्थापक आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राज0) गजेन्द्र कुमार ने 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 के बारे में सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वे आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये निर्देशों-अनुदेशों का भली भाँति परीक्षण कर लें तथा सभी सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट पहले से ही आबंटित अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचने के लिए अपने-अपने रूट को चैक जरूर कर लें, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें प्रश्नपत्रों व अन्य सामग्रियों को लेकर जाने-आने में कोई परेशानी न हो।  

बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 के सफल एवं सकुशल संचालित करने के सम्बन्ध में बताया कि परीक्षा नगर के 23 परीक्षा केन्द्रों डीएवी इण्टर काॅलेज (ब्लाॅक ए व बी), एसडी इण्टर काॅलेज (ब्लाॅक ए व बी), जैन कन्या इण्टर काॅलेज नई मण्डी, जैन इण्टर काॅलेज मेरठ रोड, एसडी कन्या इण्टर काॅलेज गाँधी काॅलोनी, वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर काॅलेज नई मण्डी, इस्लामिया इण्टर काॅलेज, नगर पालिका कन्या इण्टर काॅलेज, राजकीय इण्टर काॅलेज, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर काॅलेज नई मण्डी, सनातन धर्म काॅलेज भोपा रोड, गाँधी पाॅलीटैक्निक, नवाब अजमत अली खाँ कन्या इण्टर काॅलेज, जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर विद्यालय, डी0एस0 पब्लिक स्कूल, चै0 छोटू राम इण्टर काॅलेज, डीएवी पीजी काॅलेज, जैन कन्या पाठशाला इण्टर काॅलेज प्रेमपुरी, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज (ब्लाॅक ए व बी) तथा भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, नई मण्डी में आयोजित की जाएगी। डीआईओएस ने आयोग से प्राप्त अनुदेशों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज से समन्वयी पर्यवेक्षक श्री अनिल कुमार यादव व विवेक सरोज ने भी परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाधिकारी के आदेशानुसार 23 परीक्षा केन्द्रो पर नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु 08 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गयी है तथा उन्हें निर्देशित किया कि वे बड़ी गम्भीरता व तन्मयता से पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा सम्बन्धी समस्त प्रश्नपत्रों व ओएमआर शीट्स आदि को कोषागार के डबल लाॅक से प्राप्त करने व परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचायेंगे।


Comments