के एल जनता इंटर कॉलेज12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी दी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। के एल जनता इंटर कॉलेज देवबंद में आज कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी दी। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कक्षा 12 की कनक को मिस फेयरवेल तथा कक्षा 12 के ही गौरव को मिस्टर फेयरवेल  घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दीपक राज सिंघल, प्रधानाचार्य राजकुमार तथा देवीदयाल शर्मा एडवोकेट के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के समझ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं किस प्रकार से बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर संजय धीमान, बलदेव राज, ईश्वर सिंह, स्वाति सिंघल, शिखा सिंघल, गोरों, नरवदा त्यागी सुमन, सचिन धीमान, प्रियांशु धीमान, ओम कुमार अमरदीप, आदेश, संदीप, पुष्पांजलि, रिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments