आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, हास्य व लघु नाटिकाओं का मंचन किया

शि.वा.ब्यूरो, नकुड़। आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज सहारनपुर में कक्षा 10 व 12 की छात्राओं ने हिंदी मीडियम की छात्राओं विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से  किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, हास्य व शिक्षा से संबंधित लघु नाटिकाओं का मंचन किया। प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की  तरह इस वर्ष भी आपको  अपने मां-बाप व विद्यालय तथा जिले का नाम शिक्षा  बोर्ड में  रोशन करना है। उन्होंने कहा कि आपके मन में बोर्ड परीक्षा का कितना भी डर नहीं होना चाहिए, बल्कि बोर्ड परीक्षा को अपनी होम परीक्षा समझना चाहिए। प्रधानाचार्य अशोक कुमार, उप प्रधानाचार्य भीष्म सिंह तथा अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता ने भी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी।  

इस अवसर पर हिंदी मीडियम इंचार्ज फराह खान,सत्यम मित्तल,राजवीर सिंह, स्वाति जैन,  किरण ,इमरान निजामी, विक्रम सिंह, अनुज रोशनपुर,देवेंद्र, अंकुश रजनी, सचिन, प्रीति, संदीप, रेशमा, गुलिस्ता, कोमल पायल, डोली,सचिन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा रंजना शर्मा व अर्चना गुप्ता द्वारा तैयार की, संचालन रंजना शर्मा व अनुज पीटीआई द्वारा किया गया।


Comments