शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी पर श्री राम भगवान के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 108 दीपक प्रज्वलित कर संध्याकालीन महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें संजीव अग्रवाल संग उपासना अग्रवाल, संदीप अग्रवाल संग प्राची अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा संग शशि भारद्वाज, मनोज उपाध्याय संग शशि उपाध्याय खाटू श्याम परिवार वाले, विजय माहेश्वरी संग मिथलेश माहेश्वरी परिवार सहित मुख्य यजमान रहे।
पंडित छोटन लाल आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी की पूर्व संध्या पर एकादशी के पावन पर्व पर भजन संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य रूप से आए कलाकारों में प्रदीप भजन गायक शुक्रताल, भावना, खुशबू व राधा सकोती, आशु खतौली, राजकुमार वंदना जागरण खतौली, विश्व हिंदू परिषद खतौली से विजय शंकर गोयल, किशोर गोयल, कन्हैया गोयल, अजय भार्गव तथा विनीता पयाल, प्रियांशी, अर्जित भारद्वाज आदि ने भजन प्रस्तुत किए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम उपरान्त भोग प्रसाद वितरित कर जलपान गृहण कराया गया। कार्यक्रम में संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सूरी, सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन छाबड़ा, नरेंद्र गोयल, मनोज उपाध्याय, संदीप अग्रवाल पीली कोठी वाले, संजीव कुमार शर्मा, सीताराम सकौती, अनिल कुमार अटेरना, प्रमोद अग्रवाल, सुनील बजाज, संजय गोस्वामी, हरिओम टंडन, विजय माहेश्वरी, सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सुनील पयाल, कुलदीप तोमर, सत्यप्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार, शुभम, अतुल उपाध्याय, शंकर गोयल, किशोर गोयल, कन्हैया गोयल, विजय शंकर गोयल, संजय भार्गव, रविन्द्र कुमार, कृष्ण पाल, टीनू सरदार का विशेष सहयोग रहा है।
कार्यक्रम में यज्ञाचार्य कमलेश मिश्रा एवं अनुराग शास्त्री रहे। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।