भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर दुल्हन की तरह सजी खतौली, शोभायात्रा भी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पूरे देश की तरह ही नगर को दुल्हन की सजाया गया। इस दिवस को नगरवासियों ने दीपावली की तरह मनाया। इस अवसर पर नगर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भगवान श्री राम का गुणगान करते हुए चल रही थी। यात्रा में सबसे आगे ध्वज लेकर के सैकड़ो राम भक्त ध्वज धारण किए हुए चल रहे थे, उनके पीछे भगवान श्री राम के चित्र के सामने भव्य कलश सजा हुआ था, उनके पीछे टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र बैंड बाजे के साथ चल रहे थे। 

सुसज्जित रथ पर भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न  हनुमान जी की झांकी सबको आकर्षित कर रही थी। शोभा यात्रा के साथ चलते हुए कार्यकर्ताओं में सहित नगरवासियों में भारी उत्साह देखा गया। भगवान श्री रामलला के गगन भेदी जय जयकार से वातावरण राममय हो रहा था। सब लोग भगवान श्री रामलला के भजनों पर थिरक रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा के द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा श्री राम मंदिर होली चैक से प्रारंभ होकर जीटी रोड, बड़े बाजार के सामने से घंटाघर पटेल चैक, जानसठ तिराहा, जानसठ रोड, श्यामपुरी रेलवे रोड होते हुए मंडी धर्मशाला में संपन्न हुई, जहां पर भव्य आतिशबाजी हुई।

शोभा यात्रा के समापन स्थल पर महिलाओं ने 108 बार विजय मंत्र का जाप किया। विशाल एलईडी के माध्यम से अयोध्या में होने वाले श्री रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सामूहिक रूप से साक्षी हुए। सभी ने अयोध्या धाम से आए हुए अक्षतों से एक-दूसरे के मस्तक पर तिलक किया। 

श्री कृष्ण मंदिर के महंत पूज्यपद शान्त मुनि माधव व्यास जी के सानिध्य में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कारसेवकों का सम्मान भी किया गया। सामूहिक आरती के बाद भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंडी में आयोजित भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य संत माधव व्यास जी महाराज तथा संचालन प्रदीप गुप्ता व आतिश गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। 

विश्व हिंदू परिषद के संस्कृत एवं वेद विद्यालय के प्रदेश प्रमुख डॉ. चंद्रमोहन शर्मा ने विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई तथा संकीर्तन साधना परिवार की महिला महिला मंडल की कार्य कृतियों को विशेष रूप से इस कार्यक्रम की बधाई की दी। संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि श्री राम मंदिर कमेटी की तरफ से कलश यात्रा हेतु सराहनीय व्यवस्था की गई। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदीप सिंह, विजय शंकर गोयल, अंकुर तायल, रितेश गुप्ता, प्रवीण चराया, प्रतिभा गोयल, शशि भारद्वाज, मिथिलेश महेश्वरी, विनीता पयाल, रेखा वत्स, सरिता टंडन, रश्मि गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, महिला मंडल संकीर्तन साधना परिवार कृष्ण मंदिर, लायंस क्लब खतौली, शिव मंदिर तीर्थ कॉलोनी, शिव मूर्ति के भक्तों के लायंस क्लब के ललित त्यागी, सीमा त्यागी, अमित उपाध्याय, ओम जी मोबाइल, तिलक स्वीट, भारत इलेक्ट्रिकल, गंगा स्टील, श्री राम टेंट हाउस, आरएस स्टूडियो, टाइगर फोटो, हर्ष रहेजा, हरि ओम, उमेश केबल व विकास आदि का सराहनीय योगदान रहा।

बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व राम लला मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए नगर में महिलाओं की टोली काफी समय से नगर की गली-गली व घर-घर में जाकर अक्षत व दीपक वितरित करके उन्हें सपरिवार व मित्रों सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिव्य अवसर का साक्षी होने के लिए आमन्त्रित कर रहीं थी। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता लता व उनकी टीम का कार्य सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में कारसेवक  कश्मीरी लाल, डॉ. चन्द्रमोहन शर्मा, कांता प्रसाद, चैधरी सुरेंद्र, अजय गुप्ता, अवधेश, हरिओम टंडन, भाजपा नेता मदन छाबड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, देवेश शर्मा, केशव अग्रवाल, सतीश गुप्ता, अरविंद सिंघल, अशोक एडवोकेट, चंद्रकांत, सुदेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, सिद्धार्थ, सुनील पयाल, चिराग सिंघल, भूपेंद्र जोशी, सव्यसच्ची, गौरांग गुप्ता, सहगल अधिकार सेवकों का सम्मान किया गया।

राजाराम गुप्ता, संजय भुर्जी, पवन नगर कार्यवाह प्रमोद शर्मा, भारती शर्मा, पप्पू, जयप्रकाश, राजेंद्र गर्ग, कमल गोयल, अनिल चड्ढा, संदीप फोटोग्राफर, सुनील वर्मा, अर्जुन वर्मा, कन्हैया गोयल, विपिन कंसल, कमल गोयल, विजय शंकर गोयल, अंकुर तायल, विजय माहेश्वरी, विनय गोयल, केशव अग्रवाल, किशोर गोयल, सचिन अग्रवाल, महिपाल मोघा, राकेश जैन, कमला देवी, अलका नारंग, सोनिया नारंग, अंजली राजपूत, विमल चैहान, पूनम तायल, सुदेश, कुसुम बंधु, संजो व बबिता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Comments