जिला गन्ना अधिकारी ने त्रिवेणी मिल के गेट पर चैक की गन्ने की क्वालिटी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने आज त्रिवेणी शुगर मिल का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने गन्ने की क्वालिटी चैक कर किसानों को लाल सडऩ रोग से ग्रसित 0238 गन्ना प्रजाति के स्थान पर नई प्रजाति के गन्ने की बुवाई करने का सुझाव दिया गया। जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने मिल गेट पर तौले जा रहे गन्ने की क्वालिटी चैक की। किसानों से कहा कि साफ-सुथरा गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। 

जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को गन्ना रकबा व उपज बढ़ाने, बीज बदलाव, गन्ना बुवाई के तरीके और बीमारियों से रोकथाम आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 0238 रेडरॉट बीमारी से ग्रसित हो चुकी है। इसलिए किसान इस प्रजाति के स्थान पर नवीनतम प्रजाति सीओ 0118, सीओ 15023, सीओ  98014 और 14201 की बुवाई करें। जिससे की उन्हें भविष्य में नुकसान न हो। इस दौरान उनके साथ सहकारी गन्ना समिति के प्रभारी सचिव प्रेमचंद चौरसिया, महाप्रबंधक गन्ना राजकुमार टाया, विपिन त्यागी, रणपाल तेवरिया, सीपी सिंह व राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments