संस्थान के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये

शि.वा.ब्यूरो, नकुड। हरि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, रणदेवी का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को 1600 स्मार्टफोन वितरित किये गये। कार्यक्रम में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जीत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक चौधरी हरिपाल सिंह, पूर्व विधायक चौधरी महिपाल सिंह माजरा, संस्थान चेयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर यज्ञ- हवन भी किया गया। चेयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग हमारे देश की पूंजी है। देश-प्रदेश की युवा वर्ग के हितार्थ योजनाएं बना रही है। पूर्व विधायक महिपाल माजरा ने कहा कि हरि ग्रुप की स्थापना से क्षेत्र में शिक्षा का उजियारा करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी स्मार्ट फोन योजना से युवाओं के पास अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि ग्रुप के संस्थापक चौधरी हरिपाल सिंह ने की। इस अवसर पर अंशुमन चौधरी, प्राचार्य डॉ नक्षत्रपाल सिंह, सचिन गुप्ता, निदेशक मयंक चौधरी, हरि हॉस्पिटल के निदेशक मोहित चौधरी, निदेशक मुकुल चौधरी, प्राचार्य आशुतोष मिश्रा, प्राचार्य क्षितिज अग्रवाल, बालिस्टर चौधरी, संजीव चौधरी, संदीप धीमान आदि उपस्थित रहे।
Comments