श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेस्डर लर्न प्रोग्राम का शुभारम्भ किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेस्डर लर्न प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। इस माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेस्डर लर्न प्रोग्राम को स्थापित करने से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा। माइक्रोसॉफ्ट लर्न प्रोग्राम एक माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा चालित एक लर्निंग प्रोग्राम है। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं-माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर सर्विसेज एण्ड इंटर्नशिप का नियमित लाभ मिलेगा। इसमें कम्प्यूटर विज्ञान, प्रोग्रामिंग लेख, क्विज़ और अभ्यास, प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग, कम्पनी साक्षात्कार प्रश्न सम्मिलित हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेस्डर लर्न प्रोग्राम की सहायता से छात्रा-छात्राओं को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा व उन्हें राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने तथा प्रतिभा प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। माइक्रोसॉफ्ट स्टूडैंड एम्बेसडर लर्न प्रोग्राम से छात्रों को इंटर्नशिप भी मिलेगी, जिससे उन्हें अपने भविष्य में और अधिक बेहतर करने में सहायता व प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था जैन वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेसडर है। आस्था ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच इस माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेस्डर लर्न प्रोग्राम का परिचय दिया व इनके द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया था गिट एण्ड गिट हब पर एक सेमिनार लेते हुए गिट और गिट हब की कार्यशैली से अवगत कराया। इसके पश्चात संस्था के संस्थापक डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान ने माइक्रोसॉफ्ट स्टूडैंड एम्बेस्डर लर्न प्रोग्राम टीम को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सीएस विभागाध्यक्ष, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर एवं छात्रा-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके इस सफल प्रयास के लिये शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा छात्र-छात्राओं की इस पहल को सराहा। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक, डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम् व्यक्त्वि विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है।
संस्थान के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किये साथ ही कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आस्था जैन  के उत्साह की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के निकट भविष्य मे शुरु किये जाने वाले औद्योगिक करियर व निजी क्षेत्र की नौकरियों मे प्रभावशाली सिद्ध होगी। इसके बाद कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियर विभाग की फैकल्टी एवं माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट एम्बेसडर लर्न प्रोग्राम की कोर्डिनेटर प्रो0 शुभी वर्मा ने मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्रों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियर की विभागाध्यक्ष प्रो0 कनुप्रिया, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियर विभाग के प्रो0 व्योम शर्मा, प्रो0 रुचि राय, प्रो0 अतुल वर्मा, प्रो0 वेनी भारद्वाज, प्रो0 शिखा राठी, प्रो0 मयूर शर्मा व प्रो0 अंकुर कौशिक आदि उपस्थित रहे। 
Comments