वीर एकलव्य संस्था ने गरीबों को बांटे कम्बल

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। वीर एकलव्य सेवा संस्था द्वारा नवीन सब्जी मंडी स्थल फतेहाबाद में गरीब असहाय, व्यक्तियों को सैकड़ों कम्बल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर उप जिलाधिकारी विजय शर्मा  तथा विशिष्ट अतिथि बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रमोद कुशवाहा रहें। उपजिलाधिकारीने संस्था के इस कार्य को देखते हुए संस्था के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने सैकड़ों लोगों को संस्था की सदस्यता ग्रहण कराई 

संस्था के कोषाध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि वीर एकलव्य सेवा संस्था इस समय पांच स्तम्भ मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक कुरीतियां एवम् विधिक सहायता पर सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था ऐसे ही कार्यक्रम करती रहती है। अध्यक्ष विकाश वर्मा ने बताया कि हम सब मिलकर आगे भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे। सचिव अवधेश मझवार ने बताया कि ये कार्य सामाजिक क्षेत्र के लिए गिलहरी  प्रयास है। डॉ० विनोद वर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्ण से सफ़ल रहा। 
इस मौके परसंस्था सरक्षक ओमवीर सिंह, सलाहकार चंद्र प्रताप सिंह, संस्थापक सदस्य भूरी सिंह, विष्णु प्रताप, राजू लेखपाल, हिम्मत सिंह, कृष्ण कुमार, महेश निषाद, प्रो०पीतम सिंह, संजय वर्मा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, लालाराम, मुकेश वर्मा, माखन मल्लाह, लाखन सिंह टेलर, रामकुमार, आशुतोष निषाद, रामकेश वर्मा, डॉ०राजकुमार, डॉ०बृजेश राजपूत, सुनील कुमार, एड० हरीमोहन, एड०प्रवीन, पुरुषोत्तम बघेल, रामशंकर, घनश्याम, दीन दयाल, सुभाष, लेखक मुकेश कुमार ऋषि वर्मा आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।
Comments