असम राइफल्स ने कैफुंड ई गाँव में सिलाई कोर्स शुरू किया

मदन सिंघल, शिलचर। असम राइफल्स ने मणिपुर के तमेंगलोंग जिले के न्यू कैफुंडई गांव की महिलाओं के लिए दो महीने का सिलाई कोर्स शुरू किया।  प्रारंभ में 20 स्थानीय महिलाओं ने कोर्स में अपना नामांकन कराया है और कोर्स की अवधि के लिए एक पेशेवर प्रशिक्षक को काम पर रखा गया है।  असम राइफल्स कोर्स पूरा होने पर प्रतिभागियों को सिलाई मशीनें वितरित करेगी जो न्यू कैफुंडई गांव की महिलाओं को मूल्यवान सिलाई कौशल, रोजगार के अवसर विकसित करने और उनके दैनिक जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगी। ग्राम प्राधिकरण ने असम राइफल्स के प्रयासों की सराहना की और ग्रामीणों को सहायता प्रदान करने में किए गए प्रयासों के लिए अपना आभार व्यक्त किया।  इस परियोजना से लोगों का सुरक्षा बलों पर भरोसा और असम राइफल्स के प्रति उनकी धारणा बढ़ेगी।  असम राइफल्स लोगों के लिए लगातार काम करती रहेगी।'

Comments