भाषा सेनानी परितोष पाल चौधरी की पुण्य तिथि मनाई

मदन सिंघल, शिलचर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के साथ, 23 जनवरी को सिलचर में भाषा सेनानी परितोष पाल चौधरी की पुण्य तिथि भी मनाई गई। इस अवसर पर, परितोष पाल चौधरी मेमोरियल बोर्ड की पहल के तहत सिलचर के सुभाष नगर में एक स्मारक जुलूस आयोजित किया गया।  इसकी अध्यक्षता अंग्रेजी दैनिक मिजोरम पोस्ट के संपादक और राज्य जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक हरन डे ने की

इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने बराक घाटी में मातृभाषा के संरक्षण और एक लेखक और पत्रकार के रूप में परितोष बाबू के योगदान को याद किया। वक्ताओं में बिप्लब पाल चौधरी कस्तूरी होम चौधरी, शरदिंदु नारायण घोष, प्रणब कांति दास और सुबीर भट्टाचार्य शामिल थे।   श्रावणी सरकार ने उद्घाटन और समापन संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश विश्वास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया
Comments