शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अवकाश प्राप्त जिला सैनिक कल्याण एवं अधिकारी कर्नल राजीव चौहान ने बताया कि जनपद में नए साल में रक्षा मंत्रालय नें डिफेंस पेंशनरो को राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। पेंशन भोगियो द्वारा डिजिटल या व्यक्तिगत उपस्थिति के माध्यम से जीवन प्रमाण सत्यापन हर वर्ष नवंबर माह तक करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि रक्षा लेखा विभाग की ओर से जीवन प्रमाण सत्यापन के लिये 12 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। इस प्रकिया को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण एप द्वारा स्वयं भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जन सेवा केंद्रो पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। पेंशन भोगी जो अभी तक इस प्रकिया को पूरा नही कर पाए है, वे अब 31 जनवरी तक सत्यापन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद मृतक पेंशनर या फिर जो अपना जीवन प्रमाण सत्यापन नही करते है, उनका पेंशन खाता बंद कर दिया जायेंगा। पेंशन भोगी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में संपर्क कर जरूरी जानकारी ले सकते है।डिफेंस पेंशनरो के जीवन प्रमाण पत्र के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी
byHavlesh Kumar Patel
-
0