मंडी धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम 22 जनवरी को, दिखाया जायेगा अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, असली दीपावली मनाने का आहवान

हवलेश कुमार पटेल, खतौली। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मेें अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए श्री कृकृष्ण मंदिर के महंत पूज्यपाद शान्त मुनि माधवव्यास जी महाराज ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए 22 जनवरी को पूरे नगर के मन्दिरों सहित स्थानीय मंडी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि हम दीपावली तो हर वर्ष मनाते हैं, लेकिन असली दीपावली 22 जनवरी को होगी। उन्होंने कहा कि इस दिन को सभी पूरे जोशो-खरोश व हर्षोल्लास के साथ मनायें।  

स्थानीय दुर्गापुरी स्थित श्रीकृष्ण मन्दिर में आयोजित प्रेसवार्ता में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अधिकारी डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया 496 वर्षों के निरंतर संघर्ष व साढे चार लाख राम भक्तों के  बलिदानों के फल स्वरुप अयोध्या में भगवान श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं, इसको लेकर पूरे विश्व में उत्साह है। उन्होंने कहा कि नगर, गांव, मौहल्ले, गली-गली सब राममय नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद भर में 300 से भी अधिक प्रमुख स्थानों पर प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सीधा प्रसारण भक्तों को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर में 22 जनवरी 2024 को श्री कृष्ण मंदिर के महंत पूज्यपाद शान्त मुनि माधवव्यास जी महाराज के सानिध्य में एक भव्य कार्यक्रम रेलवे रोड धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस दिन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा श्री राम मंदिर खतौली से रेलवे रोड धर्मशाला तक 501 से अधिक मातृशक्ति के द्वारा भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे सहित धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। 

उन्होंने बताया कि यात्रा प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी और नगर में प्रमुख स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल रेलवे रोड स्थित मंडी धर्मशाला पर 9.30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में प्रातः 10 से 01 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर से संबंधित जानकारी, कार सेवकों के अनुभव तथा एक विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या से प्रभु श्री राम लाल के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन नगर के हर मंदिरों को सजाया जाएगा तथा शाम को महाआरती आयोजित की जायेंगी। उन्होंने सभी रामभक्तों से शाम को अधिक से अधिक दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्री हिटलर देव मंदिर पर सांय 6.15 बजे 251 दीपकों के साथ महाआरती का आयोजन किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में विहिप के नगर अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, नगर कार्यवाह पवन, नगर सत्संग प्रमुख प्रदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी व पंडित छोटन लाल आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, नगर मंत्री आतिश गुप्ता, विजय शंकर गोयल, किशोर गोयल, कन्हैया गोयल, राकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अंकुर तायल, प्रतिभा गोयल, मिथलेश माहेश्वरी, शशि भारद्वाज, विनीता पयाल, रेखा वत्स, अलका नारंग, सोनिया नारंग, अंजली राजपूत, शकुन बंसल, बबिता, विमल, पूनम तायल, सुदेश, कुसुम बंधु, संजो, रश्मि गुप्ता, प्रियंका गुप्ता व तारिणी गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बता दें कि नगर के धर्म प्रेमी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। छोटे-छोटे बच्चो सहित सभी में उत्साह की नई लहर दौड़ रही है। सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति सदेव अग्रणी रहने वाले महिला मंडल की स्वयंसेविकाएं भयंकर शीतलहर की प्रवाह किए बिना प्रभु श्री राम लहर में कलश यात्रा हेतु घर घर निमंत्रण देने मे निरंतर कार्यरत है।

इस अवसर पर वहां मौजूद महिलाओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भक्तिभाव में झूमते हुए रामभजन गाकर भगवान राम के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भजन के माध्यम से अपना उत्साह भी प्रकट किया।

सबका मानना है कि 22 तारीख को रामलाल अपने भव्य भवन में प्रतिष्ठित होने वाले आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर के केवल भारत ही नहीं, पूरा विश्व राममय हो रहा है। सभी इच्छा है कि पूरे भारतवर्ष में एक दीपावली जैसा माहौल उसे दिन हो और क्योंकि सभी लोग 140 करोड़ भारतीय वहां पर नहीं जा सकते, इसलिए जो जहां है, वहीं से भगवान राम के चरणों में अपनी भावनाएं जरूर अर्पित करे, क्योंकि ये एक ऐतिहासिक पल होगा, जिसके हम सभी साक्षी बनेंगे।



Comments