हेरोइन एवं नशीली याबा टेबलेट के साथ चार गिरफ्तार

मदन सिंघल, शिलचर। खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने फुलेरतल लखीपुर में नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया और चार संदिग्धों को पकड़ा और अड़तीस साबुन के डिब्बे बरामद किए, जिनमें हीरोइन होने का संदेह था, जिनका वजन लगभग 500 ग्राम और 15,800 (पंद्रह हजार आठ सौ) याबा गोलियां थीं। उनके कब्जे से.चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है काले बाजार में नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 6 करोड़ रूपये केमादक पदार्थों की खेप अवैध रूप से मणिपुर के फेरज़ोल जिले में पहुंचाई गयी है।



पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि मिजोरम त्रिपुरा एवं मणिपुर सीमा पर हम अपने गुप्तचरों द्वारा जानकारी हाशिल करने के बाद पुलिस बल के साथ आपरेशन चलाते हैं। उन्होंने बताया कि जरूरत होने से केंद्रीय सीमा सुरक्षा बल असम राइफल्स एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायता से तस्करों को दबोचने के बाद जांच शुरू करते हैं। 

Comments