नगर पालिका की 155वीं वर्षगांठ मनाई

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। शासन द्वारा नगरो के इतिहास और संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति लोगों में गौरव की अनुभूति जागृत करने के लिए आयोजित सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत देवबंद नगर पालिका की 155 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान ध्वजारोहण कर केक काटा गया। कार्यक्रम में नगर विकास कर्मचारी महासंघ शाखा द्वारा पूर्व पालिकाध्यक्षों और सभासदो सहित वर्तमान सभासदो और पालिका के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड ऐम्बेसडर डा. डीके जैन और ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय का स्वागत किया गया। 

ईओ डा. धीरेंद्र राय ने बताया कि आज की सन् 1868 को देवबंद नगरपालिका का गठन किया गया था। कहा कि प्रत्येक वर्ष पालिका की वर्षगांठ मनाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मो. अकबर ने किया। इस दौरान सभासद विपिन त्यागी, अंकित राणा, सय्यद हारिस, औसाफ सिद्दीकी, डा. वाजिद, नदीम चौधरी, मो. शाहिद, अंकित राणा, अजय गांधी, कुलदीप सैनी, शराफत मलिक, रविंद्र चौधरी, विकास चौधरी, चंद्रिका प्रसाद, पोपिन कुमार, नीरज गोस्वामी, मो. आरिफ, मो. तारिक, शेखर पुंडीर, अबुतालिब, ऋषिपाल और ताबिश आदि सहित पालिका सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post