उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उप्र: ने कार्यकारिणी का विस्तार किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें वक्ताओं ने नवमनोनीत पदाधिकारियों से संगठन को मजबूती प्रदान करने और व्यापारी हित में कार्य करने का आह्वान किया। अनाज मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में दिलशाद चार्ली को संगठन का सह मीडिया प्रभारी, अजय जैन सह कोषाध्यक्ष और अश्विनी गर्ग को युवा इकाई का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन अध्यक्ष दीपक गर्ग ने पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनसे व्यापारी हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने, उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और संगठन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राम मोहन सैनी, अनुज गर्ग, मुस्तफा सलमानी, कोषाध्यक्ष मतबूल, फूल मियां आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post