प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यापक अभिषेक मिश्रा की स्मृति में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में गायन व वादन प्रतियोगिताएं आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। कोरोना काल में दुनिया को अलविदा करने वाले प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यापक अभिषेक मिश्रा की स्मृति में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में अभिक्षेत्र नामक अंतर्विद्यालयी दो संगीत प्रतियोगिता साउंडिलीशियस  (गायन) तथा नाद (वादन)’ नामक दो चरणों में आयोजित किया गया। शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करके बड़े-बड़ों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।  

नाद (वादन) प्रतियोगिता में सैंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल से अनमोल शर्मा व दिव्यांशी चैहान ने प्रथम, एसएस कॉन्वेंट से शैजान खान व फैजान खान ने द्वितीय तथा कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल से ऋषभ भारद्वाज व यश चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साउंडिलीशियस (गायन) प्रतियोगिता में कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल से रिया बोरा ने प्रथम, सैंट एंड्रयूज से संध्या कुमारी ने द्वितीय एवं गणेश राम नागर सीनियर बालिका विद्या मंदिर से सेजल श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

अभिषेक मिश्रा की पत्नी ने सैंट सीएफ एंड्रयूज के अनमोल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वादक की उपाधि से सम्मानित कर नकद पुरस्कार प्रदान किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. गुप्ता ने भी माही इंटरनेशनल से हर्षिता तोमर को मधुर आवाज के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किया। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार में 3500 रुपए,  द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपए की नकद राशि भी सभी विजेताओं को भेंटस्वरूप दी गई। समस्त प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीडीजी लॉयन केके पालीवाल व बतौर विशिष्ट अतिथि राहुल पालीवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के अभूतपूर्व प्रयासों की सराहना करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई दीं व भविष्य में उन्हें और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अल्का सिंह, डॉ. गजेंद्र सिंह, विक्रम शुक्ला व क्रिस्टी लाल शामिल रहे। 

अभिषेक मिश्रा की पत्नी व माता ने इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्रिल्यूड परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ये बच्चे निःसंदेह भविष्य के सफल गायक व संगीतकार हैं परंतु निरंतर अभ्यास से ही उन्हें अपने हुनर को बेहतरीन बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि गांँधी व अर्सला नदीम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आशीष बैजल, शुभांजली पालीवाल, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सैना, काजल वासुदेव, गौरव अरोड़ा, विक्रम ठाकुर, ऋतु दुबे, गीतिका सहगल व विभा अरोड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments