शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के सभागार में आज अंतिम वर्ष के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बीकॉम, बीएससी पीसीएम-सीबीजेड, बीपीईएस, बीएफए, बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
इस अवसर पर डा0 एस सी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए टैबलेट उपलब्ध कराये जा रहे है। डॉ0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों से आशा की कि वे इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए स्मार्टफोन का प्रयोग शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से करेगे तथा आने वाले समय में इन स्मार्टफोन के माध्यम से छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।
डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है, लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त उपलब्ध कराये जा रहे है। आशा है कि विद्यार्थी इनका उपयोग सही दिशा में तथा अपने ज्ञानवर्धन में करेगे।
इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग के डीन व विभागाध्यक्ष निशांत राठी, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 अशफाक अली, बीबीए के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्षडा0 पूजा तोमर, डा0 मनोज मित्तल आदि प्रवक्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।