आइएमए का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिला

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आइएमए प्रेज़िडेंट डॉक्टर कलीम अहमद के नेतृत्व में आज सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक से उनके ऑफिस में जाकर मिला। डॉक्टर कलीम अहमद ने सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक से कहा कि आजकल मरीज़ो के तीमारदार डॉक्टरों के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने लगे हैं,और अगर दुर्भाग्यवश किसी मरीज की मौत हो जाती है तो फिर अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट करते हैं जो किसी भी हाल में जायज़ नहीं है। इस दौरान सीएमओ डा.संजीव मांगलिक को बताया गया कि कोई भी चिकित्सक कभी यह नहीं चाहता कि उसके किसी मरीज की मौत हो। लेकिन डॉक्टर के सौ फ़ीसद चाहने और कोशिश करने के बावजूद मरीज़ की ज़िंदगी और मौत तो ईश्वर के हाथ में है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही अस्पताल और डॉक्टरों के साथ बर्ताव किया जाता रहा तो फिर कोई भी डॉक्टर गंभीर मरीज़ को एडमिट ही नहीं कर पायेगा।

डॉक्टर कलीम ने सीएमओ से कहा कि भविष्य में अगर किसी अस्पताल या डॉक्टर के ख़िलाफ़ कोई शिकायत आती है तो उसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। इस दौरान सचिव सौम्य जैन, उपाध्यक्ष डॉक्टर रजनीश दहूजा, डॉ. पूनम मखीजा, डॉ. नरेश नौसरान, डॉ. आर एन बंसल, डॉ. राज खन्ना, डॉ. रविकांत निरंकारी, डॉ. सीएस चोपड़ा, डॉ. रिक्की चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments